फीफा विश्व कप 2018: फ्रांस ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास
फ्रांस ने रविवार को मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से रौंदते हुए फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीता।
फ्रांस ने रविवार को मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से रौंदते हुए फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीता।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड को हराने के साथ ही क्रोएशिया ने इतिहास रच दिया। क्रोएशिया ने न सिर्फ पहली बार फुटबॉल विश्वकप में जगह बनाई, बल्कि रैंकिंग में इतने निचले पायदान से जाकर ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।
विश्व कप में एक ही दिन अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टयानो रोनाल्डो की विदाई हो गई। फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 और उरूग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 हरा दिया।
फीफा विश्व कप में पुर्तगाल और ईरान के बीत खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर मैच ड्रॉ रहा, इसके बावजूद पुर्तगाल ने अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली।
फुटबॉल विश्व कप में सोमवार से गुरुवार तक हर दिन 4-4 मुकाबले होंगे। इनमें एक ही समय 2-2 मैच होंगे।
कार्लोस वेला और जेवियर हर्नांडीज के शानदार गोलों की मदद से गत चैंपियन जर्मनी को हराने वाली मेक्सिको ने फीफा विश्व कप के ग्रुप-एफ के मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया।
फीफा विश्व कप के ग्रुप डी के मुकाबले में कोएशिया ने खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया है। इस जीत के बाद क्रोएशिया राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है
2018 में मंगलवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी जापान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए कोलंबिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी।
रविवार को मेक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत की खुशी में मेक्सिको के प्रशंसक इस कदर नाचे कि देश में आर्टिफिशल भूकंप आ गया।
फीफा विश्व कप में आज चार मैच खेले जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस टकराएंगे। शाम 6.30 बजे अर्जेंटीना और आइसलैंड की टक्कर होगी।
फुटबॉल का सबसे बड़ा महासंग्राम फीफा वर्ल्ड कप 14 जून 2018 (गुरुवार) को रूस में शुरू होने जा रहा है। 21वें विश्व कप का आयोजन 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक होगा।