OnlineIndia डेस्क। एप्पल के नए आईफोन x को लेकर रोज नई-नई लीक्स सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में खबर है कि एप्पल ने खुद ही गलती से आईफोन x प्लस के फीचर को लीक कर दिया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा कि आईओएस 12 के बीटा वर्जन से आईफोन x प्लस के बारे में जानकारी मिली है।
इससे पहले भी आईओएस 12 का सोर्स कोड के हवाले से कहा गया था कि नए आईफोन में डु्अल सिम सपोर्ट मिलेगा और नया आईफोन 3 वेरियंट में आएगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि एलसीडी डिस्प्ले वाले आईफोन में 6।1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और साथ में मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट, हालांकि डुअल सिम सपोर्ट वाला वेरियंट कुछ ही देशों में बिकेगा। यह भी संभव है कि डुअल सिम वाले आईफोन की बिक्री भारत और चीन में ना हो। वैसे एप्पल ने इस मामले पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
आईओएस 12 के 5वें बीटा वर्जन के मुताबिक आईफोन x प्लस में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 2688x1242 पिक्सल होगा। साथ ही स्क्रीन लैंडस्केप मोड को सपोर्ट करेगी। आपको बता दें कि लैंडस्केप मोड फिलहाल आईफोन 7 प्लस और आईफोन 8 प्लस में ही है।
इस पहले भी नए आईफोन को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि एप्पल साल 2018 में तीन नए आईफोन पेश करेगा जिसमें एक कम कीमत वाला होगा। 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले वाले आईफोन की कीमत $600 से $700 यानी करीब 41,145 से 48,002 रुपये के बीच होगी।